scriptमहासमुंद के मतदाताओं मतदान में ने नहीं दिखाई रूचि,2014 की अपेक्षा मतदान में भारी गिरावट | Lok Sabha CG 2019:Less voting then 2014 in Mahasamund | Patrika News

महासमुंद के मतदाताओं मतदान में ने नहीं दिखाई रूचि,2014 की अपेक्षा मतदान में भारी गिरावट

locationमहासमुंदPublished: Apr 19, 2019 05:46:37 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

धमतरी,कुरुद और धमतरी के मतदान प्रतिशत में सबसे ज्यादा गिरवाट देखने को मिली वहीं राजिम में सबसे ज्यादा तो धमतरी में सबसे कम मतदान हुआ।

mahasmund Lok sabha election

धमतरी के मतदाताओं मतदान में ने नहीं दिखाई रूचि,2014 की अपेक्षा मतदान में भारी गिरावट

महासमुंद,छत्तीसगढ़ के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18 मार्च को कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।लोगों में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

सुबह सात बजे से ही बूथों पर लम्बी लाइन लग गयी थी लेकिन इसके बाद भी 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इसबार मतदान में गिरावट देखने को मिली।जहाँ 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 73.02 था तो वहीं इसबार 71. 09 प्रतिशत मतदान हुआ।
2014 में हुए मतदान की अपेक्षा धमतरी,कुरुद और धमतरी के मतदान प्रतिशत में सबसे ज्यादा गिरवाट देखने को मिली वहीं राजिम में सबसे ज्यादा तो धमतरी में सबसे कम मतदान हुआ। इस चुनावी समर में यहां से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के भाजपा के उम्मीदवार चुन्नीलाल साहू, कांग्रेस के धनेन्द्र साहू के बीच है। महासमुंद में 2140 मतदान केंद्र बने। महासमुंद में 154 बूथ नक्सल प्रभावित और संवेदनशील थे।यहाँ शाम पांच बजे तक कुल 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

विधानसभावार मतदान प्रतिशत

विधानसभा2014 में मतदान प्रतिशत2019 में मतदान प्रतिशत
सरायपाली75.0067.48
बसना73.5269.43
खल्लारी69.1764.00
महासमुंद70.4868.90
राजिम72.8773.20
बिंद्रा नवागढ़75.3573.35
कुरुद78.3067.00
धमतरी77.1362.00
 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो