scriptचुनावी चेकिंग के दौरान जब्त हुए एक लाख के अवैध शराब, पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार | Lok Sabha CG 2019: Police arrested with Liquor in Mahasamund | Patrika News

चुनावी चेकिंग के दौरान जब्त हुए एक लाख के अवैध शराब, पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

locationमहासमुंदPublished: Apr 11, 2019 07:07:14 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 1 लाख रुपए के अवैध शराब जब्त किया है।

crime news

चुनावी चेकिंग के दौरान जब्त हुए एक लाख के अवैध शराब, पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना तुमगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अभियान चला कर कार्यवाही किया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 1 लाख रुपए के अवैध शराब जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली। फिर ने चेकिंग के दौरान कार सेंट्रो हुंडई क्रमांक CG 04 L 0494 में करीब 1 लाख का शराब जब्त किया। 3 बैग में कुल 200 नग अंग्रेजी के साथ आरोपी शराब मूनु उर्फ रघुवीर सिंह चावला पिता निर्मल (42) स्टेशन पारा महासमुंद निवासी और राकेश वर्मा पिता पंचराम (29) कोडार थाना तुमगांव निवासी को गिरफ्तार किया है।

शराब परिवहन करते पाए जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाही में थाना प्रभारी योगेश कुमार सोनी, सउनि रमानी ताडेकर, प्रआर नरेंद्र साहू, आर भूपेश टंडन, मोहित बारले, नारायण नायक द्वारा किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो