scriptपहले होगी डाक मतपत्रों की गणना, पर्यवेक्षक व सहायक नियुक्त | Lok Sabha CG 2019 : postal ballot counting will be First | Patrika News

पहले होगी डाक मतपत्रों की गणना, पर्यवेक्षक व सहायक नियुक्त

locationमहासमुंदPublished: Apr 25, 2019 03:52:54 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

ये डाक मतपत्रों की गणना के बाद सभी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतगणना कार्य में सहयोग करेंगे।

Lok Sabha CG 2019

पहले होगी डाक मतपत्रों की गणना, पर्यवेक्षक व सहायक नियुक्त

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार जैन ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के डाक मतपत्रों की गणना कार्य संपादन किए जाने के लिए अपर कलक्टर आलोक पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं डिप्टी कलक्टर सीमा ठाकुर को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

इसके अलावा गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक भी बनाए गए हैं। ये डाक मतपत्रों की गणना के बाद सभी अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतगणना कार्य में सहयोग करेंगे। गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। 23 मई 2019 को सुबह 8 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण मतगणना में प्रारंभ होगी। इन अधिकारी-कर्मचारियों को 23 मई 2019 मतगणना के दिन सुबह 7 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण पिटियाझर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें गणना पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एमजी सतीश नायर एवं गणना सहायक में चमन चंद्राकर और एफए नंद की ड्यूटी लगाई गई है।

गणना पर्यवेक्षक पिथौरा के उप वन मंडलाधिकारी रमाशंकर मिश्रा एवं गणना सहायक में आशीष देवांगन और रमेश सोनी, गणना पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अजय कुमार विश्वास के साथ गणना सहायक नरेश विश्वकर्मा और राजेश कौशिक, गणना पर्यवेक्षक जल संसाधन विभाग के उप अभियंता मनीराम रामेटेके के साथ गणना सहायक आरबी चौधरी एवं महेश ध्रुव, गणना पर्यवेक्षक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता टेकेन्द्र चन्द्राकर के साथ गणना सहायक अनुप दीक्षित और पूर्णानंद मिश्रा हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो