scriptLok Sabha Election 2024: 950 महिला अधिकारी कराएंगी मतदान, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग | Lok Sabha Election 2024: 950 women officers will conduct voting | Patrika News
महासमुंद

Lok Sabha Election 2024: 950 महिला अधिकारी कराएंगी मतदान, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन में इस बार लगभग 1000 महिला मतदान अधिकारी निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

महासमुंदApr 12, 2024 / 06:44 pm

Kanakdurga jha

cg_election_vote_image.jpg
CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन में इस बार लगभग 1000 महिला मतदान अधिकारी निर्वाचन संपन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्हें इस बाबत विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के चारों विधानसभा में 950 महिला अधिकारियों को आज महासमुंद, बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग सभी मतदाताओं के अधिकार को सुनिश्चित करता है।इस तरह निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और समान भागीदारी के लिए भी प्रेरित करता है। जिले में आज करीब 950 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर भाजपा ने 2 को बनाया मंत्री, क्या लोकसभा चुनाव में मिलेगी कुर्सी, सियासी समीकरण से समझें

महिला अधिकारियों द्वारा जिले में 85 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने की प्रक्रिया संभालेंगे। यहां पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल अधिकारी 1,2,3 सभी महिलाएं होंगी। इसी तरह करीब 120 मतदान केंद्रों में दो महिला अधिकारी होंगी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं हर कार्य को लगन और ईमानदारी के साथ पूर्ण करती हैं। निर्वाचन में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महासमुंद में लोकसभा निर्वाचन के सुगम संचालन के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

Home / Mahasamund / Lok Sabha Election 2024: 950 महिला अधिकारी कराएंगी मतदान, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो