scriptकांग्रेस को पछाड़कर अब 38 हजार वोटों आगे चल रहे बीजेपी के चुन्नीलाल साहू, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर | Lok Sabha Election Result: BJP candidate ahead from 38 thousand votes | Patrika News

कांग्रेस को पछाड़कर अब 38 हजार वोटों आगे चल रहे बीजेपी के चुन्नीलाल साहू, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

locationमहासमुंदPublished: May 23, 2019 03:17:20 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू 38 हजार वोटों से आगे चल रहे है। लीड मिलने के बाद मतगणना हाल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
(Kanker Lok Sabha Seat) (Lok Sabha Election Result)

cg lok sabha election 2019 result

कांग्रेस को पछाड़कर अब 38 हजार वोटों आगे चल रहे बीजेपी के चुन्नीलाल साहू, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

महासमुंद. छत्तीसगढ़ में अब भी मतगणना जारी है। लगातार आ रहे उतार चढ़ाव रुझानों से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ती जा रही है। महासमुंद लोकसभा सीट पर अब तक कांग्रेस उम्मीदवार धनेन्द्र साहू लीड पर थे। लेकिन अब भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू 38 हजार वोटों से आगे चल रहे है। लीड मिलने के बाद मतगणना हाल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

आपको बता दें महासमुंद लोकसभा सीट के लिए 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। 2140 केंद्रों में 74.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 37 हजार 2 मतदाताओं में 12 लाख 19 हजार 725 मतदाताओं ने मतदान का उपयोग किया था।महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। दोनों की पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

बता दें महासमुंद लोकसभा सीट से 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। इनमें चुन्नीलाल साहू (भाजपा), धनसिंह कोसरिया (बसपा), धनेन्द्र साहू (कांग्रेस), अशोक सोनी (एपीआई), भोजलाल नेताम (सीपीआई), रोहित कुमार (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), डॉ. वीरेन्द्र चौधरी (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), खिलावन सिंह धु्रव, चम्पालाल पटेल, जगमोहन भागवत कोसरिया, तरूण कुमार डड़सेना, देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं संतोष बंजारे निर्दलीय हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो