scriptभीषण गर्मी की वजह से मतगणना स्थल पर पसरा सन्नाटा, देखें वीडियो | Lok Sabha Election Result: No one in Counting place due to heat | Patrika News
महासमुंद

भीषण गर्मी की वजह से मतगणना स्थल पर पसरा सन्नाटा, देखें वीडियो

भीषण गर्मी की वजह से मतगणना स्थल मे सन्नाटा पसरा हुआ है। मतगणना की सूचना लाउडस्पीकर के माधयम से दी जा रही है। लेकिन लोगों के नहीं होने से यहां सुनने वाला कोई नहीं है।
(Mahasamund Lok Sabha Seat) (Lok Sabha Result)

महासमुंदMay 23, 2019 / 11:45 am

Bhawna Chaudhary

lok sabha election result

गर्मी की वजह से मतगणना स्थल पर पसरा सन्नाटा, देखें वीडियो

महासमुंद. लोकसभा की मतगणना शुरू हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में भी लगातार बदल रहे रुझानों से चिंता बढ़ती जा रही है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र (Mahasamund Lok Sabha Seat) के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा (Lok Sabha Election Result) । यहां जो राजनैतिक स्थिति उभरकर सामने आई है, उसके मुताबिक मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू और भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के बीच है।

आपको बता दें महासमुंद लोकसभा सीट (Mahasamund Lok Sabha Seat) की मतगणना कृषि उपज मंडी में हो रही है। भीषण गर्मी की वजह से मतगणना स्थल मे सन्नाटा पसरा हुआ है। मतगणना की सूचना लाउडस्पीकर के माधयम से दी जा रही है। लेकिन लोगों के नहीं होने से यहां सुनने वाला कोई नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का चुनाव हुआ था। इस चुनाव में चुन्नीलाल साहू भाजपा, धनेन्द्र साहू कांग्रेस, धनसिंह कोसरिया बसपा, अशोक सोनी अंबेडकरराइट पार्टी, कामरेड भोजलाल नेताम भाकपा, रोहित कुमार कोसरे राजपा, डा. वीरेन्द्र चौधरी भाशचेपा, खिलावन सिंह ध्रुव, चम्पालाल पटेल, जगमोहन भागवत कोसरिया, तरूण कुमार डडसेना, देवेन्द्र सिंह ठाकुर व संतोष बंजारे निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हुए थे। धमतरी के 257 और कुरूद के 237 मतदान केन्द्रों में चुनाव हुआ था। धमतरी में धमतरी 76.50 फीसदी और कुरूद में 77.30 फीसदी मतदान हुआ था। भारी मतदान के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया था (Lok Sabha Election Result) ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो