script

महासमुंद: 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

locationमहासमुंदPublished: Aug 13, 2020 09:40:29 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

महासमुंद जिले की पुलिस ने बुधवार को 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।

महासमुंद: 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

महासमुंद: 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद

महासमुंद. महासमुंद जिले की पुलिस ने बुधवार को 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। वह मोपेड से 730 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर ओडिशा में किसी को देने के लिए लेकर जा रहा था। इस मामले को लेकर पुलिस ने आईबी से भी संपर्क साधा है। पुलिस ने बताया, आरोपी लोकायुक्त कार्यालय रायपुर में भृत्य के पद पर कार्यरत है।

आरोपी के पास से ब्राउन शुगर के साथ 1 ऑटोमेटिक पिस्टल 7.6 एमएम, 2 मैग्जीन व 2 जिंदा राउंड, 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन व 1 वाहन भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया, मुखबिर की सूचना पर घोड़ी पर ब्राउन शुगर के साथ आरोपी शंकर लाल वैष्णव को पकड़ा। आरोपी का स्थायी निवास ग्राम कानासार फलोदी थाना फलोदी जिला जोधपुर (राजस्थान) है। आरोपी के मोपेड गाड़ी की डिक्की से दो डिब्बे में 730 ग्राम ब्राउन शुगर मिला।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत प्रतिग्राम 20,000 रुपए आंकी जा रही है। आरोपी शंकर लाल वैष्णव के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 सी, 22 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिटी कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो