scriptMahasamund road accident : congress Leader death in accident | हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर | Patrika News

हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर

locationमहासमुंदPublished: Jun 09, 2023 04:13:20 pm

Mahasamund road accident : कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश द्विवेदी बरोंडा चौक की तरफ से स्कूटी से आ रहे थे। कचहरी चौक पर स्वाध्याय भवन की (Latest CG news) ओर मुड़े।

हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर
हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर
महासमुंद. Mahasamund road accident : पुरानी कचहरी चौक पर बुधवार की रात एक सड़क हादसे में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी की मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश द्विवेदी बरोंडा चौक की तरफ से स्कूटी से आ रहे थे। (Mahasamund crime news) कचहरी चौक पर स्वाध्याय भवन की ओर मुड़े। इसी बीच नेहरू चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ स्कॉपियो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी लगभग 20 मीटर दूर तक चली गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.