scriptमौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी | Meteorological Department Yellow alert heavy rain warning in Mahasamun | Patrika News

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

locationमहासमुंदPublished: Aug 08, 2020 04:22:19 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

दक्षिणी मध्यप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवात के असर से जिले में भारी बारिश हो सकती है। । मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

rain_

,,

महासमुंद. मौसम विभाग ने महासमुंद जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिणी मध्यप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवात के असर से जिले में भारी बारिश हो सकती है। । मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

महासमुंद जिले में अब तक 738 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 07 अगस्त को महासमुंद में 19.5 एमएम, सरायपाली में 1.6 एमएम और बसना में 08.8, पिथौरा 6.8 एमएम बारिश हुई। वहीं एक जून से अब तक महासमुंद में 672.2, सरायपाली में 891.0 बसना में 839.8, पिथौरा 446.6. और बागबाहरा में 843.1 एमएम बारिश हो चुकी है।

जिले में कुल 738 एमएम बारिश हो चुकी है। जिले में औसम बारिश का अनुमान 1192 का लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वैसे भी सावन महीने में बारिश कम होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है ।

ट्रेंडिंग वीडियो