महासमुंद

अर्थ व्यवस्था को बीमार करने में लगेे बीएएमएस डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

55 हजार 800 रुपए के नकली नोट बरामद रईस बनने छाप रहे थे नकली नोट पुलिस ने भेज दिया सलाखों के पार अर्थ व्यवस्था को बीमार करने में लगेे बीएएमएस डॉक्टर सम

महासमुंदFeb 26, 2018 / 05:12 pm

Deepak Sahu

 
महासमुंद. जल्दी रईस बनने का ख्वाब देखते हुए नकली नोट छापने और उसे बाजार में खपाकर देश की अर्थ व्यवस्था को बीमार बनाने में लगे बीएएमएस डॉक्टर सहित तीन लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 55 हजार 800 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रविवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि महासमुंद क्षेत्र की शराब दुकानों और पेट्रोप पंप में कुछ दिनों से 500 और 100 रुपए के नकली नोट खपाने की सूचना मिल रही थी।
इस पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को पड़ताल के लिए निर्देशित किया। क्राइमब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगरा के एक फैंसी एवं फोटो कॉपी सेंटर में नकली नोट छापने का कार्य किया जा रहा है। करीब चार माह पूर्व फोटो कॉपी सेंटर का संचालक शराब दुकान में नकली नोट चलाने का प्रयास कर चुका था।
इस आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम तैयार कर मोंगरा के उक्त फोटो कॉपी सेंटर और क्षेत्र में नजर रखी जा रही थी। फोटो कॉपी सेंटर का संचालक द्वारिका साहू रात में दुकान आता था और शटर बंद कर देर रात तक काम करता था। इस दौरान गांव के ही अखिलेश का भी दुकान आना-जाना होता था, जो पेशे से बीएएमएस डॉक्टर है।
वहीं दिन में बेलसोंडा निवासी कुंदन धीवर का भी दुकान में आना-जाना लगा रहता था। इन तीनों की गतिविधियां संदिग्ध थी, जिस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर उक्त पेन खरीदने के बहाने दुकान की टोह ली, उस समय भी उनके द्वारा नकली नोट छापने का कार्य किया जा रहा था। सूचना की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच और सिटी कोतवाली थाना की टीम बनाकर 24 फरवरी को दुकान में दबिश दी गई। जहां दुकानदार द्वारिका साहू व उसका साथी डॉक्टर अखिलेश धु्रव 500 रुपए के नोट को स्कैन कर रहे थे। तलाशी लेने पर कम्प्यूटर में नकली नोट छापने का फोल्डर मिला। एक पेन ड्राइव भी, जिसमें 500 एवं 100 रुपए के स्कैन किए फोटो थे।
यह संपूर्ण कार्रवाई एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी संजय कुमार धु्रव एवं एसडीओपी विनोद मिंज के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएस ठाकुर, उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, महेश साहू, प्रधान आरक्षक मिनेश सिंह धु्रव, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, आरक्षक पियूष शर्मा, रमाकांत साहू, त्रिनाथ प्रधान, अजय जांगड़े, रवि यादव द्वारा की गई।
खुलासा… मामले का खुलासा कर पुलिस अधिकारी व गिरफ्त में आरोपी।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पेन ड्राइव से फोटो के प्रिंट निकालकर सावधानी से काटते थे। यह भी बताया कि यह काम चार-पांच महीने से कर रहे हैं और अब तक बाजार में 20-25 हजार के नकली नोट खपा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए के 100 नग और 100 रुपए के 8 नग कुल 55800 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।
साथ ही नकली नोट छापने में इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर सहित अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी द्वारिका प्रसाद साहू पिता संतूराम (31) ग्राम मोंगरा, अखिलेश ध्रुव पिता कन्हैया धु्रव (33) ग्राम मुस्की हाल मुकाम मोंगरा तथा कुंदन धीवर पिता पूरन लाल धीवर ग्राम बेलसोंडा थाना महासमुंद निवासी को भादवि की धारा 479 क, ख, घ, 34 के तहत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा बरामद किए गए 500 नकली नोटों में 5एफएम 638170 सीरिज के 13 नोट, ३ईएल 487671 सीरिज के 60 नोट, 9एसजी 283545 सीरिज के 16 नोट, २टीए 876610 सीरिज के 14 नोट, 6डीएस 536735 सीरिज के 5 नोट, 1टीए 805187 व २एसयू 077505 सीरिज के एक-एक नोट तथा 100 रुपए के नकली नोटों में 7सीयू 729२84 सीरिज के 3 नोट, 8एएच 542326 सीरिज के 3 नोट व 0सीके 854830 सीरिज के दो नोट जब्त किए गए। इसके अलावा पेपर में एक तरफ व दोनों तरफ छपे हुए बिना कटे हुए नकली नोट भी जब्त किए गए हैं, जिनका सीरियल नंबर 1टीए 805187, 5एफएम 638170 हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.