scriptछत्तीसगढ़ में पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन, यहां बनाए गए 32 सेंटरों में 6968 परीक्षार्थी हुए शामिल | Patwari Exam organized in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन, यहां बनाए गए 32 सेंटरों में 6968 परीक्षार्थी हुए शामिल

locationमहासमुंदPublished: Mar 18, 2019 03:43:38 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से रविवार को जिले के 32 केंद्रों में पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन किया गया

CGNews

छत्तीसगढ़ में पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन, यहां बनाए गए 32 सेंटरों में 6968 परीक्षार्थी हुए शामिल

महासमुंद. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से रविवार को जिले के 32 केंद्रों में पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा में कुल 8363 परीक्षार्थी थे। इसमें उपस्थित 6968 और अनुपस्थित 1395 रहे। परीक्षा पूरे जिले में शांतिपूर्वक आयोजन किया गया। पटवारी परीक्षा एक पाली में 10 बजे से 1:15 बजे तक हुई। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल रहे।
पटवारी परीक्षा की परीक्षार्थियों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। प्रश्नपत्र में 150 प्रश्नपत्र पूछे गए थे। प्रश्नपत्र में माइनस मार्किंग भी था, इस वजह से परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ा। सरायपाली से आए परीक्षार्थी योगेश कुजूर ने बताया कि प्रश्नपत्र मिला जुला था, गणित के प्रश्न कठिन थे। सामान्य ज्ञान के प्रश्न थोडा़ आसान थे। वहीं कुसुम साहू ने बताया कि प्रश्नपत्र मिला जुला था। कुछ प्रश्न आसान और कुछ प्रश्न कठिन थे। मुकेस दास ने कहा कि प्रश्नपत्र आसान था। परीक्षा अच्छा गया है। नोडल अधिकारी शिव कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के 32 केंद्रों परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजन किया गया।

कुल परीक्षार्थी :- 8363
उपस्थित परीक्षाथी :- 6968
अनुपस्थित परीक्षार्थी :- 1395
परीक्षा केंद्र :- 32

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो