कार से ले जा रहा था ये नशे का सामान, जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा तो मिला ...
कई बार गांजा की तस्करी (Ganja Smuggling) कर चुका एक व्यक्ति बागबाहरा पुलिस के जाल में फंस गया। उसके पास से पुलिस ने 20किलो गांजा (Ganja) बरामद किया।

महासमुंद. कई बार गांजा की तस्करी (Ganja Smuggling) कर चुका एक व्यक्ति बागबाहरा पुलिस के जाल में फंस गया। उसके पास से पुलिस ने 20किलो गांजा (Ganja) बरामद किया। आरोपी के खिलाफ बागबाहरा थाने में एनडीपीएस की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज (Crime news) किया गया है।
थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग की कार में गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान खरियार रोड की तरफ से आ रही लाल रंग की इंडिगो विस्टा कार क्रमांक सीजी 04 एचसर 5463 को रोककर तलाशी ली गई। टीम ने कार की डिक्की से गांजा जब्त की।
इस आरोप में कार चालक व मालिक विकाश नगर गुढिय़ारी रायपुर के संतराम लहरे पिता विजय शंकर(39) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर जा रहा था। जब्त गांजा की कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपी के पास से टीम ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार एवं नकदी 500रुपए जब्त की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कई बार गांजा की तस्करी कर चुका है। आरोपी ने गांजा तस्करी करने के लिए नया विस्टा कार भी लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Mahasamund News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज