महासमुंद

पुलिस ने जब चेकिंग के लिए रोकी कार तो भरा पड़ा था 30 से ज्यादा ये खतरनाक पैकेट, फिर ….

पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्करों को गांजा समेत गिरफ्तार किया है।

महासमुंदDec 04, 2018 / 01:19 pm

Deepak Sahu

पुलिस ने जब चेकिंग के लिए रोकी कार तो भरा पड़ा था 30 से ज्यादा ये खतरनाक पैकेट, फिर ….

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में गांजा तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पखवाड़ेभर के भीतर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्करों को गांजा समेत गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से सफेद रंग की कार में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर टीम ने हाड़ाबंद रेलवे फाटक के पास कार क्रमांक एचआर 26 बीएक्स 9681 को रोका। कार से 30 पैकेट गांजा बरामद किया गया।

कार में सवार ग्राम नगलाखूबी थाना महावन जिला मथुरा के मुकेश चौधरी पिता गिरिराज (40), ग्राम लोहरा जिला मथुरा के रविन्द्र सिंह पिता बरनाम (34) एवं आगरा (यूपी) के धर्मवीर पिता साहेन लाल (45) को पुलिस ने पकड़ा।लिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। उक्त कार्रवाई में सउनि चंपू साहू, आर जितेंद्र, त्रिनाथ, दिनेश साहू, वीरेन्द्र नेताम शामिल थे।

Home / Mahasamund / पुलिस ने जब चेकिंग के लिए रोकी कार तो भरा पड़ा था 30 से ज्यादा ये खतरनाक पैकेट, फिर ….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.