scriptयहां फिर पकड़ा गया गांजा, UP और बिहार के युवक डिक्की में भरकर दिल्ली ले जा रहे इतना मादक पदार्थ | Police caught 3 men with 50 KG Ganja in National Highway | Patrika News

यहां फिर पकड़ा गया गांजा, UP और बिहार के युवक डिक्की में भरकर दिल्ली ले जा रहे इतना मादक पदार्थ

locationमहासमुंदPublished: Feb 24, 2019 09:37:17 am

Submitted by:

Deepak Sahu

आरोपी स्कोडा कार की डिक्की में गांजा रख तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश के व तीसरा बिहार का है।

Ganja Smuggler

यहां फिर पकड़ा गया गांजा, UP और बिहार के युवक डिक्की में भरकर दिल्ली ले जा रहे इतना मादक पदार्थ

सरायपाली. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे का व्यापर काफी बढ़ गया है। आए दिन तस्कर भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़े जा रहे है। इस बार सिंघोड़ा पुलिस ने शुक्रवार को एनएच-53 के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 50 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी स्कोडा कार की डिक्की में गांजा रख तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में दो उत्तर प्रदेश के व तीसरा बिहार का है।
सिंघोड़ा थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे नेशनल हाईवे के पास गाड़ियों की सघन चेकिंग कर रहे थे। तभी संबलपुर की तरफ से एक सिल्वर कलर की स्कोडा कार आ रही थी। जिसे रोकने पर कार में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति घबरा गए। इससे पुलिस को संदेह हुआ। चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 25 पैकेट गांजा वजनी 50 किलो जब्त किया गया।
टीम ने कार में सवार ग्राम मरथरा थाना देहात कोतवाली जिला एटा उत्तर प्रदेश के खलील (33), ग्राम बड़ागांव थाना सहावर जिला कासगंज उत्तर प्रदेश के हारुण खान (31) एवं ग्राम बगल थाना जादवपुर जिला गोपालगंज बिहार के राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गांजा दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज किया है।

आए दिन तस्कर हो रहे गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनएच-53 सहित अन्य मार्गों पर पुलिस की टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर, कैश ले जाने वाले सहित अन्य लोग गिरफ्त में आ रहे हैं। दो दिन पूर्व खल्लारी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 10 करोड़ 90 लाख 500 रुपए जब्त की थी। इसके बाद सांकरा पुलिस ने दो युवकों को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था। एक दिन पूर्व सिंघोड़ा पुलिस ने बोलेरो का पीछा कर गांजा बमराद किया था। आचार संहिता लगने के पूर्व ही खलबली मच गई है। आचार संहिता लगते ही जिले के सभी मार्गों पर जिला प्रशासन द्वारा गठित स्थैतिक टीम वाहनों पर पैनी नजर रखेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो