scriptचुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस के हाथों अचानक लगी ये कार, डिक्की खोलते ही उड़े होश | police seiz ganja at mahasamund chhattisgarh | Patrika News

चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस के हाथों अचानक लगी ये कार, डिक्की खोलते ही उड़े होश

locationमहासमुंदPublished: Sep 01, 2018 12:53:28 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

वाहन चेकिंग के दौरान मिला ये ऐसा सामान जिसे देखती ही पुलिस के उड़ गए होश

ganja news

चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस के हाथों अचानक लगा ये कार, डिक्की खोलते ही उड़े होश

बसना (अरेकेल). बसना (अरेकेल). छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले में वाहन चेकिंग के निर्देश दिए थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार से 18 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट की धारा 20 ख के तहत अपराध दर्ज किया है।यह मामला सुरंगी नाला बसना के पास की है।

हाल में महासमुंद जिले के सरायपाली के ग्राम बालसी पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुलेट व मोपेड में गांजा तस्करी करते हुए तीन युवकों को पकड़ा था । सरायपाली थाना प्रभारी ने बताया कि बालसी पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान ओडिशा की ओर से गांजा लेकर आ रही सीजी 13 एन 7500 बुलेट एवं बिना नंबर की मोपेड को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखकर एक युवक मोपेड से कूदकर भाग गया। टीम ने बुलेट व मोपेड की तलाशी ली। इस दौरान टीम को बुलेट से 6 एवं मोपेड से 5 किलो गांजा बरामद हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो