scriptओडिशा की ओर आ रही गाड़ी की जब पुलिस ने की चेकिंग तो मिला इतना गांजा, 4 गिरफ्तार | police seized ganja 4 arrested in mahasamund chhattisgarh | Patrika News

ओडिशा की ओर आ रही गाड़ी की जब पुलिस ने की चेकिंग तो मिला इतना गांजा, 4 गिरफ्तार

locationमहासमुंदPublished: Jan 11, 2019 03:03:10 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

ओडिशा से गांजा परिवहन कर रहे चार लोगों को बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 8 किलो गांजा व बोलेरो वाहन के साथ पकड़ा।

ganja news

ओडिशा की ओर आ रही गाड़ी की जब पुलिस ने की चेकिंग तो मिला इतना गांजा, 4 गिरफ्तार

अरेकेल. ओडिशा से गांजा परिवहन कर रहे चार लोगों को बसना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ८ किलो गांजा व बोलेरो वाहन के साथ पकड़ा। इनको नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
बसना थाना प्रभारी शरद कुमार ताम्रकार ने बताया कि ओडिशा से पदमपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएल 1285 को बरोली-परसकोल चौक के पास की चेकिंग करने पर उसमें 8 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत 32000 रुपए आंकी गई है। तस्करों से तीन मोबाइल, नकद 2115 रुपए और सफेद रंग की बोलेरो वाहन कीमत आठ लाख रुपए को पुलिस ने जब्त किया।
पकड़े गए आरोपियों में शंकर भोजवानी पिता गिरधारी भोजवानी गुढिय़ारी थाना गुढिय़ारी जिला रायपुर, कन्हैया लाल भोजवानी पिता गिरधारीलाल भोजवानी (38) डीपापारा बसना थाना बसना, दीपक दरयानी पिता मदनलाल दरयानी (30) बिल्हा, बिलासपुर और देवराज सिदार पिता ईदराम सिदार (45) बरोली थाना बसना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में पदमपुर (ओडिशा) से गांजा लाना बताया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक हेमलाल नाग, सहायक उपनिरीक्षक दीपक साहू, आरक्षक वीरेंद्र साहू, पुलिस स्टॉफ बसना का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो