महासमुंद

दोहरीकरण के बाद बढ़ेगा रेलवे का स्टॉफ, चल रही है प्रक्रिया

पूर्वी तट रेलवे के अंतर्गत आने वाले महासमुंद स्टेशन में आगामी दिनों में रेलवे अफसरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए रेलवे क्रासिंग के पास नए आवास भी बनाए जा रहे हैं।

महासमुंदApr 28, 2019 / 03:58 pm

Anjalee Singh

दोहरीकरण के बाद बढ़ेगा रेलवे का स्टॉफ, चल रही है प्रक्रिया

महासमुंद. पूर्वी तट रेलवे के अंतर्गत आने वाले महासमुंद स्टेशन में आगामी दिनों में रेलवे अफसरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए रेलवे क्रासिंग के पास नए आवास भी बनाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि दोहरीलाइन व इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा यहां विद्युत उपकेंद्र की स्थापना भी की जा रही है। इसके लिए रेलवे यहां अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा। गौरतलब है कि महासमुंद रेलवे स्टेशन में वर्तमान में 110 कर्मचारी हैं। रेलवे स्टेशन के विस्तार के साथ ही स्टॉफ का भी विस्तार होगा। रेलवे के स्टॉफ के साथ ही आरपीएफ के लिए भी भवन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म में शेड निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.