scriptद्रोणिका के असर से इन जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना | Rain may occur in this place, weather update | Patrika News

द्रोणिका के असर से इन जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

locationमहासमुंदPublished: May 27, 2019 04:14:37 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

मौसम विभाग ने 29 मई को बारिश की संभावना जताई है (Weather update) ।

weather news

द्रोणिका के असर से इन जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

महासमुंद. नौतपा में सूरज तप रहा है। इसका असर दूसरे दिन भी देखने को मिला। गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है। तापमान (Weather update) 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है।

लोगों को गर्मी से बचने स्कार्फ का सहारा लेना पड़ रहा है। नौतपा 2 जून तक चलेगा । आसमान में बादल जरूर नजर आ रहे हैं वहीं धूप और छांव बार-बार(Weather update) हो रही है। लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान की ओर से गर्म हवाएं आ रही है। इसकी चपेट में महासमुंद भी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपर कम दबाव का क्षेत्र होने की वजह से एक द्रोणिका बनी हुई है।

इसका प्रभाव से नमी आ रही है। आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनसे बारिश की उम्मीद कम है। जिले में लू चल रही है। मौसम विभाग ने 29 मई को बारिश की संभावना जताई (Weather update) है। जो कहीं-कहीं होगी। इसका व्यापक असर नहीं पड़ेगा। लोग गर्मी से बेहाल हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो