महासमुंद

लॉकडाउन में सीजी हाट से मिली राहत, लोगों को घर बैठे मिलेगी सब्जी और फल,शुरू हुई ऑनलाइन सेवा

लॉकडाउन के दौरान राज्य फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वेब पोर्टल बनाया गया है।

महासमुंदApr 23, 2020 / 05:24 pm

Bhawna Chaudhary

लॉकडाउन: बाजार जाने की टेंशन खत्म, अब जरूरी सामान की होम डिलीवरी शुरू

महासमुंद. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान राज्य फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वेब पोर्टल बनाया गया है।

वेब पोर्टल में विक्रेता ग्राहक तथा होम डिलीवरी के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने कंप्यूटर लैपटॉप अथवा मोबाइल फोन से वेबसाइट में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए विक्रेता द्वारा स्वयं का पंजीयन, डिलीवरी बॉय का पंजीयन एवं प्रतिदिन फल सब्जी के दर , भंडार की प्रविष्टि अनिवार्य है। इसी तरह ग्राहक के द्वारा किया जाने वाला कार्य संपन्न उपरांत फल एवं सब्जी का ऑर्डर किया जा सकेगा। वर्तमान में प्राप्त का भुगतान अथवा विक्रेता के पास उपलब्ध ही किया जा सकेगा।

भुगतान के लिए पोर्टल में लिंक प्रदान नहीं किया गया है। उपरोक्त सेवाएं जिले के समस्त नगरी निकायों के लिए उपलब्ध है। जिले में कुल 563 ग्राहक अथवा 71 विक्रेताओं द्वारा पंजीयन कर लिया गया है।

Home / Mahasamund / लॉकडाउन में सीजी हाट से मिली राहत, लोगों को घर बैठे मिलेगी सब्जी और फल,शुरू हुई ऑनलाइन सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.