scriptसरकार दे रही है सुझाव – शादी से पहले जन्म कुंडली से ज्यादा जरुरी है इनका मिलान, वरना | sickle cell : people should have test this before getting married | Patrika News

सरकार दे रही है सुझाव – शादी से पहले जन्म कुंडली से ज्यादा जरुरी है इनका मिलान, वरना

locationमहासमुंदPublished: Jun 05, 2018 12:28:17 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

Sickle Cell: आज के समय में शादी से पहले कुंडली मिलाने से ज्यादा जरुरी है मेडिकल हेल्थ मिलाना।

sickle cell

सरकार दे रही है सुझाव – शादी से पहले जन्म कुंडली से ज्यादा जरुरी है इनका मिलान, वरना

महासमुंद. आज के समय में शादी से पहले कुंडली मिलाने से ज्यादा जरुरी है मेडिकल हेल्थ मिलाना। सिकलसेल नियंत्रण को लेकर सरकार जन-जागरूकता के लिए कई उपाय कर रही है। विवाह के पूर्व वर-वधु की सिकलसेल कुंडली मिलाने का सुझाव भी दे रही है। सरकारी मंडपों में इस सुझाव का पालन नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने 13 वर्षों में हजारों वर-वधुओं का बिना सिकलसेल कुंडली मिलाए ही विवाह करा दिया है।

महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ एमडी नायक ने कहा कि विवाह के पूर्व सिकलसेल परीक्षण के लिए हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन जिन्हें कराना होता है वह चिकित्सालय में करा सकते हैं। पूर्व मेंं किसी भी जोड़े का परीक्षण नहीं कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो