scriptगणतंत्र दिवस पर सरकारी हॉस्टल में बड़ा हादसा, झंडा उतारते वक्त हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दूसरी घायल | Student dies due to high tension wire current in Mahasamund | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर सरकारी हॉस्टल में बड़ा हादसा, झंडा उतारते वक्त हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दूसरी घायल

locationमहासमुंदPublished: Jan 27, 2022 09:00:45 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

CM ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीडि़त छात्रा के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया साथ ही हॉस्टल की अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

गणतंत्र दिवस पर सरकारी हॉस्टल में बड़ा हादसा, झंडा उतारते वक्त हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दूसरी घायल

गणतंत्र दिवस पर सरकारी हॉस्टल में बड़ा हादसा, झंडा उतारते वक्त हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दूसरी घायल

महासमुंद. महासमुंद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन सरकारी छात्रावास में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हॉस्टल की एक छात्रा की मौत हो गई वहीं एक छात्रा घायल है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा झंडा उतारते वक्त हुए। जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा के अंदर से हाइटेंशन तार गुजरी है। झंडा उतारते वक्त कुछ ऐसा हुआ कि 9 वीं की एक छात्रा उसकी चपेट में आ गई और करंट लगने उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच गई। उन्होंने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीडि़त छात्रा के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया साथ ही हॉस्टल की अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
दो छात्राएं आईं करंट की चपेट में
मिली जानकारी के अनुसार जिस छात्रा की मौत हुई, उसका नाम किरण दीवान है। वह 9वीं कक्षा की छात्रा थी। जो छात्रा घायल हुई है, वो 10वीं की छात्रा है। आस-पास के लोगों ने बताया कि ये हादसा झंडा उतारने के दौरान हुआ है। हॉस्टल कैंपस के अंदर से ही हाइटेंशन तार गुजरी हुई है। हालांकि ये पता नहीं चल सका कि वे तार की चपेट में कैसे आए हैं। घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है।
पांच लाख रुपए मदद का ऐलान
अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लिया और हॉस्टल अधीक्षिका को निलंबित करन के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद अधीक्षक को निलंबित किया गया है। वहीं छात्रा के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायल छात्रा के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो