script“स्वर्णिम भारत” बनने लोगों ने ली जागरूकता की शपथ,साल भर में 70 घंटे देकर स्वच्छ और सुन्दर बनाने का लिया संकल्प | Swarnim Bharat: Many prople took othof cleanliness in patrika abhiyan | Patrika News

“स्वर्णिम भारत” बनने लोगों ने ली जागरूकता की शपथ,साल भर में 70 घंटे देकर स्वच्छ और सुन्दर बनाने का लिया संकल्प

locationमहासमुंदPublished: Feb 15, 2020 08:19:32 pm

Submitted by:

CG Desk

स्वर्णिम भारत के तहत जागरूकता की शपथ ली गई. पत्रिका के इस अभियान से जुड़कर हजारों लोगों ने अगले साल में अपने गांव शहर और 70 घंटे देकर इसकी सुंदरता और स्वच्छता को लेकर खुद जागरूक रहने और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।

स्वर्णिम भारत बनने लोगों ने ली जागरूकता की शपथ,साल भर में 70 घंटे देकर स्वच्छ और सुन्दर बनाने का लिया संकल्प

स्वर्णिम भारत बनने लोगों ने ली जागरूकता की शपथ,साल भर में 70 घंटे देकर स्वच्छ और सुन्दर बनाने का लिया संकल्प

रायपुर। गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में ‘पत्रिका’ की ओर से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान का आगाज किया गया था।

स्वर्णिम भारत बनने लोगों ने ली जागरूकता की शपथ
अभियान के तहत अगले एक साल में 70 घंटे अपने शहर/गांव को देंने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर एक ओर जहां स्कूल कॉलेज कार्यालय संस्थाओं और सार्वजनिक स्थलों में संविधान और देशभक्ति से जुड़े विविध आयोजन हुए वहीं स्वर्णिम भारत के तहत जागरूकता की सभी शपथ ली गई थी।
स्वर्णिम भारत बनने लोगों ने ली जागरूकता की शपथ,साल भर में 70 घंटे देकर स्वच्छ और सुन्दर बनाने का लिया संकल्प
पत्रिका के इस अभियान से जुड़कर हजारों लोगों ने अगले साल में अपने गांव शहर और 70 घंटे देकर इसकी सुंदरता और स्वच्छता को लेकर खुद जागरूक रहने और दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया था । सभी ने अपने आसपास सफाई रखने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के अलावा मौखिक अधिकारों और कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की भी शपथ ली थी। पत्रिका का यह अभियान विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संपन्न हुआ था ।

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो