पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भंवरपुर रोड अटल आवास के पास रोड किनारे तीन व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली दवाई रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। तीनों ने अपना नाम रुपेश महापात्र पिता बैकुंठ महापात्र वार्ड-12 ताज नगर सरायपाली, रोहित यादव पिता गोपीनाथ यादव वार्ड-7 झिलमिला सरायपाली और शेख फैयाज पिता शेख गयासुद्दीन वार्ड-11 बाजारपारा सरायपाली का निवासी बताया।
जिनसे तलाशी लेने पर उनके पास संयुक्त कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां इंजेक्शन जिनमें पाइवोन स्पाज प्लस टेबलेट 26 पत्ता कुल 206 टेबलेट कीमती 1560 रुपए, लोराजेपाम टैबलेट आईपी 10 पत्ता कुल 100 टैबलेट कीमती 440 रुपए, निट्रोसन टेबलेट 10 नग कीमती 100 रुपए, इंजेक्शन पेंटाजोसिन 7 नग कुल कीमती 175 रुपए तथा 2 निडिल रखे मिले कुल जुमला कीमती 2275 रुपए जिसे गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।
आरोपियों का कृत्य धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मामले की विवेचना में लिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही में एसआई अनिल पालेश्वर, प्रधान आरक्षक शिव सिंह भदोरिया, आरक्षक अनंत कुमार, आरक्षक कमल जांगड़े, आरक्षक ठाकुरेश्वर भूआर्य का योगदान सराहनीय रहा।