खेत में हादसा....कीचड़ में फंसा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
महासमुंदPublished: Jul 29, 2023 04:20:15 pm
Accident In Mahasamund : बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव के एक खेत में रोपाई के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। जिसे टोचन कर निकाल रहे दूसरे ट्रैक्टर के पलटने से उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।


खेत में पलटा ट्रैक्टर
Chhattisgarh News: सरायपाली। बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव के एक खेत में रोपाई के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। जिसे टोचन कर निकाल रहे दूसरे ट्रैक्टर के पलटने से उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।