scriptखेत में काम करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत | Two people died due to electrocution while working in the field | Patrika News

खेत में काम करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत

locationमहासमुंदPublished: Jul 06, 2020 04:11:21 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

बसना थाना अंतर्गत ग्राम गनेकेरा के निरंजन साव पिता गौतम साव (50) और खीरसागर साव पिता सुदर्शन साव (9) की बिजली करंट से मौत हो गई।

खेत में काम करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत

खेत में काम करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत

अरेकेल(महासमुंद). बसना थाना अंतर्गत ग्राम गनेकेरा के निरंजन साव पिता गौतम साव (50) और खीरसागर साव पिता सुदर्शन साव (9) की बिजली करंट से मौत हो गई। निरंजन साव अपनी पत्नी रामबाई साव एवं अपने भतीजे खीरसागर साव के साथ खेती-बड़ी के काम से खेत गया था। जहां बोरवेल के लिए टीसी कनेक्शन लिया गया था।

खेत में काम करते वक्त रामबाई को टीसी कनेक्शन के कटे हुए वायर को छूने से झटका लगा। पास में निरंजन साव एवं खीरसागर साव ने देखा कि रामबाई कुछ हरकत कर रही है, तो वे भी उसके पास गए। खेतों में पानी भरे होने के कारण बिजली की करंट की चपेट में आने से निरंजन साव एवं खीर सागर से बेहोश हो गए। रामबाई बिजली के झटके से दूर गिर गई। रामबाई ने आवाज लगाई।

आस-पास के खेत वाले दौड़कर आए तथा बेहोश पड़े निरंजन साव एवं खीरसागर साव को देखा रामबाई ने आप बीती बताई। ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 को फोन वे माध्यम से ग्राम गर्ने केरा बुलाया गया फिर निरंजन साव एवं खीर सोग साव को सामुदायिक स्वास्थ्य कें बसना लाया गया। जहां डॉक्टरों निरंजन साव एवं खीरसागर साव को को मृत घोषित कर दिया। बसना पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो