script

भारी बारिश से ग्रामीणों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजा दिलाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

locationमहासमुंदPublished: Aug 01, 2018 05:13:19 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

कलक्टर को अपनी मांग एवं शिकायतों संबंधित जानकारी और अपना आवेदन भी सौंपा

cg news

भारी बारिश से ग्रामीणों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजा दिलाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कलक्टर जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, नागरिकों तथा प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर हिमशिखर गुप्ता को अपनी मांग एवं शिकायतों संबंधित जानकारी और अपना आवेदन भी सौंपा।

READ MORE: पहली बार कलेक्टर की कार्रवाई के खिलाफ उनके अधीनस्थ पटवारी ने किया प्रदर्शन
मुआवजा दिलाने सौंपा ज्ञापन
रामसागरपारा भावा में शिक्षकों की कमी
[typography_font:14pt;” >ग्राम तुसदा के श्रीराम धु्रव ने अपनी निजी भूमि पर नीम का पौध रोपण करने, पिथौरा के विजय कुमार निर्मलकर ने नए ऋण पुस्तिका दिलाने, खैराभाठा की नीरा धु्रव ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाने, गोपालपुर के भुखन लाल साहू ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने एवं विस्थापित ग्राम रामसागर पारा भावा के ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी की जानकारी देते हुए शिक्षक व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि शिक्षक की कमी होने के कारण स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस पर कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र वहां शिक्षक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो