लॉकडाउन के बीच शहर के करीब आ गए जंगली हाथी, एक महिला घायल
3 मई देर रात तक सीताफल कछार में ही हाथियों का दल रुका रहा। हाथियों का दल ग्राम बम्हनी के पास ही खेतों में विचरण कर रहा था।

महासमुंद. वन परिक्षेत्र महासमुंद के अंतर्गत ग्राम तुमगांव एवं सर्किल में विगत कई वर्षों से विचरण करने वाले हाथियों का दल बड़ागांव, पारागांव महानदी तट से होते हुए 1 मई की सुबह ग्राम बम्हनी के समीप महानदी तट पर सीताफल कछार में जा पहुंचा था।
फिर रात में गरियाबंद वनमंडल क्षेत्र और महानदी तट पर विचरण करने के बाद हाथियों का दल 3 मई की सुबह तक ग्राम बम्हनी के पास महानदी नदी तट पर सीताफल कछार में आ गया। 3 मई देर रात तक सीताफल कछार में ही हाथियों का दल रुका रहा। हाथियों का दल ग्राम बम्हनी के पास ही खेतों में विचरण कर रहा था। इसके बाद सुबह 4:00 बजे लगभग गश्ती दल द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी महासमुंद को सूचना दी गई कि हाथियों का दल महासमुंद शहर के नजदीक आ गया है।
सूचना पाकर परिक्षेत्र अधिकारी अन्य कर्मचारियों के साथ बीटीआई रोड जिला शिक्षा कार्यालय के सामने पहुंचे तथा हाथियों को हाथी मित्र बैजू तथा मित्र दल अन्य सदस्यों के सहयोग से कलेक्टर ऑफिस के सामने से खदेड़ते हुए भलेसर रोड पार कराया । शितलिनाला होते हुए बागबाहरा मुख्य मार्ग से दल को पार कराया गया। हाथियों को सुभाष नगर होते हुए पतरापाली कक्ष क्रमांक 65 वन क्षेत्र की ओर ड्राइव किया गया। सुभाष नगर एक महिला को हाथियों ने घायल कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Mahasamund News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज