scriptकानपुर देहात की रहने वाली किशोरी का दिल्ली में हुआ सौदा, जान बचाकर भागी किशोरी, जीआरपी ने किया चाइल्ड-लाइन के हवाले | A teenager living in Kanpur country has a deal in Delhi | Patrika News

कानपुर देहात की रहने वाली किशोरी का दिल्ली में हुआ सौदा, जान बचाकर भागी किशोरी, जीआरपी ने किया चाइल्ड-लाइन के हवाले

locationमहोबाPublished: Nov 25, 2019 09:07:34 am

महोबा में कानपुर देहात की एक किशोरी को महोबा जीआरपी थाना पुलिस ने बरामद किया है।

कानपुर देहात की रहने वाली किशोरी का दिल्ली में हुआ सौदा, जान बचाकर भागी किशोरी, जीआरपी ने किया चाइल्ड-लाइन के हवाले

कानपुर देहात की रहने वाली किशोरी का दिल्ली में हुआ सौदा, जान बचाकर भागी किशोरी, जीआरपी ने किया चाइल्ड-लाइन के हवाले

महोबा. महोबा में कानपुर देहात की एक किशोरी को महोबा जीआरपी थाना पुलिस ने बरामद किया है। किशोरी ने गांव के युवक पर देश की राजधानी दिल्ली ले जाकर वेश्या वृत्ति के गोरखधंधे से जुड़ी महिलाओं को बेंचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर न्यायालय में पेश किया।

महोबा जीआरपी पुलिस ने कानपुर देहात में रहने वाली एक किशोरी को रेलवे स्टेशन से परेशान हालत में बरामद किया है। किशोरी ने बताया कि गांव के ही छोटू नामक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली घुमाने की बात कही थी। युवक ने किशोरी को दिल्ली में रहने वाली महिला फिजा और मीना को बेंच दिया। किशोरी किसी तरह जान बचा भागकर महोबा आ गयी। महोबा जीआरपी पुलिस ने बरामद किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है। चाइल्डलाइन के काउन्सलर मनोज द्धिवेदी ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने एक 15 वर्षीय किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है। चाइल्डलाइन की टीम ने किशोरी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। किशोरी कानपुर देहात की रहने वाली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो