scriptबुंदेलखण्ड किसानों ने लगाया जाम, देखें फोटो | Patrika News
महोबा

बुंदेलखण्ड किसानों ने लगाया जाम, देखें फोटो

10 Photos
7 years ago
1/10
महोबा. दैवीय आपदाओ का दंश झेल रहे बुन्देलखण्ड में एक बार सूखा होने से किसान चिंतित है।
2/10
यहीं वजह है कि बुंदेलखंड किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सूखा घोषित किये जाने और मुआवजे की मांग को लेकर झांसी मिर्जापुर राष्टीय राजमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।
3/10
जाम से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। तकरीबन पांच घंटे लगे इस जाम में किसान सूखा घोषित किये जाने की मांग कर रहे थे।
4/10
प्रभारी डीएम के आने और आश्वासन देने के बाद किसानों ने बमुश्किल जाम खोला।
5/10
इस बीच कई बार किसानों की पुलिस से नोक झोंक भी हुई।
6/10
प्रशासन ने 15 दिन का समय मांगा है यदि तब तक सूखा घोषित नही हुआ तो किसान यूनियन फिर से सड़कों पर उतर आयेगी।
7/10
बुन्देलखण्ड का किसान सूखे की आपदा से ग्रस्त है लेकिन सरकार ने अभी तक इस क्षेत्र को सूखा घोषित नही किया है।
8/10
कई बार प्रशासन के माध्यम से शासन तक बात पहुंचाई गई मगर कोई राहत न मिलने से अब किसानों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है।
9/10
पूर्व में पड़े सूखे का भी पूरा मुआवजा अभी तक नहीं मिला और कर्ज माफ़ी में भी उनके साथ मजाक किया गया।
10/10
किसानों का मानना है कि बीजेपी सरकार ने उनके साथ वादा खिलाफी की है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.