scriptकैदी की मौत के मामले में परिवार बैठा अनशन पर, जेलर को हटाने की उठाई मांग | family on strike in mahoba | Patrika News

कैदी की मौत के मामले में परिवार बैठा अनशन पर, जेलर को हटाने की उठाई मांग

locationमहोबाPublished: Sep 11, 2018 10:44:53 am

जिला उपकारागार में बीते दिनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत के मामलें में परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है

mahoba

कैदी की मौत के मामले में परिवार बैठा अनशन पर, जेलर को हटाने की उठाई मांग

महोबा. जिला उपकारागार में बीते दिनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत के मामलें में परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला कारागार अधीक्षक पर मारपीट उत्पीड़न और इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजन आमरण अनशन में बैठ गए है। तहसील परिसर में अनशन कर रहे परिवार ने जेलर को बर्खास्त करने की मांग की है । वहीं परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हुई है।

महोबा शहर कोतवाली के दिसरापुर निवासी भूप सिंह राजपूत बीते एक वर्ष से हत्या के मामले में जिला उपकारागार में सजा काट रहा था। बीते दिनों कैदी की जेल में ही अचानक मौत हो गई । भूप सिंह की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी मगर उसका इलाज नही करवाया जा रहा था जिसको लेकर भूप सिंह की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। बीते 5 सितम्बर को भूप सिंह को सुबह सीने में फिर दर्द उठा था इलाज के लिये भूप सिंह जेल अस्पताल पहुँचा और वही बेहोश हो गया।जेल प्रशासन मामले को समझ पाता कि उससे पहले ही भूप सिंह ने दम तोड़ दिया इस मामले में परिजनों ने भूप सिंह के शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और जेलर को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। भूप सिंह की मौत को परिजनों ने जेल प्रशासन की लापरवाही बताया है । तहसील परिसर में परिवार सहित ग्रामीण अनशन पर बैठे है । परिवार के लोगो का आरोप है कि मृतक के साथ जेल में मारपीट की गई और उन्हें प्रताड़ित किया गया । जिससे उनकी मौत हुई है । इसमें महोबा जेलर दोषी है । जेलर की लापरवाही से ही मौत हुई है । जेलर को बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो