scriptभारतीय रेलवे ने दी सौगात, अब यहां भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें | indian railway electric engine train run on jhansi to manikpur line | Patrika News
महोबा

भारतीय रेलवे ने दी सौगात, अब यहां भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें

बुन्देखण्ड के इस जिले में जल्द ही 2 से 3 दिनों के अंदर 165 किलोमीटर रेल लाइन इलेक्ट्रिक इंजन एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर दौड़ते हुए नजर आएंगे।

महोबाNov 26, 2018 / 06:13 pm

Neeraj Patel

महोबा. बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना परवान चढ़ने लगी है। आजादी के 70 दशक बाद झांसी – मानिकपुर रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही 2 से 3 दिनों के अंदर 165 किलोमीटर रेल लाइन इलेक्ट्रिक इंजन एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर दौड़ते हुए नजर आएंगे। बुंदेलखंड वासियों को केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय की ओर से पहले चरण झांसी से महोबा जंक्शन के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन की बड़ी सुविधा की सौगात मिलेगी। जिसको लेकर आज रेलवे सुरक्षा आयुक्त आज महोबा रेलवे स्टेशन पहुंचे।

विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई विद्युतीकरण रेल लाइन

महोबा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए० के० जैन सहित झांसी रेल मंडल प्रबन्धक अजय कुमार मिश्रा आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हरपालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को रेल यात्रियों को समय से लाभ पहुंचाने को लेकर नई विद्युतीकरण रेल लाइन की शुरुआत हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हो गई। निर्धारित कार्यक्रम के बाद सभी महोबा रेलवे जंक्शन स्टेशन पहुंचे जहां बारीकी से निरीक्षण भी किया गया।

यहां इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ेगी

रेल मंत्रालय के तमाम आला अधिकारियों के स्पेशल ट्रेन से रेलवे सुरक्षा आयुक्त और झांसी रेल प्रबन्धक ने महोबा जंक्शन पर नई लाइन का निरीक्षण किया। इस मौके पर रेलवे झांसी रेल मंडल प्रबन्धक अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही महोबा ओर बांदा के साथ ही कानपुर – भीमसेन रेलवे लाइन के बीच भी इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ेगी। यह लाइन वर्षों से अधूरी पड़ी हुई थी। करीब 165 किलोमीटर की लाइन को 2 बर्षों के अंदर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि दो मुख्य लाइन है जिन्हें इलेक्ट्रिक से जोड़ा गया है। ये काम दो चरणों में पूरा हुआ है। आने वाले कुछ समय में पैसेंजर ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक इंजन से ही चलाई जाएंगी। आने वाले मार्च तक ये काम पूर्ण हो जाएगा।

वहीं साथ में आए रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए० के० जैन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा हरपाल और खैराड़ा रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया है। शाम तक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया। जिसके बाद ही इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेनों को लेकर दौडेगें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो