महोबा में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, सात गंभीर
महोबाPublished: Oct 18, 2023 08:20:18 pm
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार यात्री वाहन पलटने से उसमें सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


Mahoba Accident
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार यात्री वाहन पलटने से उसमें सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में पनवाड़ी के निकट अग्निहोत्री मोड़ पर तेज रफ्तार टेम्पो के सामने अचानक बाइक आ गई। जिससे चालक टेम्पो पर अपना नियंत्रण खो बैठा,नतीजन वाहन उलट कर सड़क से उतर गया और खाई मे गिर गया। राहगीरों ने टेम्पो में फंसी सवारियों को बाहर निकाल इलाज के लिए पनवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां घायलों की हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर किया।