महोबा

पुलवामा हमले के बाद यहां कई संगठनों ने किया पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले में 44 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

महोबाFeb 15, 2019 / 10:34 pm

Abhishek Gupta

Pulwama attack

महोबा. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले में 44 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया है। देश के गांव गली और शहरों से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। तमाम सामाजिक व राजनैतिक संगठन वीर सपूतों की शहादत के बदले खून के बदले खून की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व सत्यमेव जयते युवा सोच जैसे संगठनों ने शहर के आल्हा चौक में आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया है।
महोबा में आतंकियों और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हर एक व्यक्ति खुली जंग के ऐलान की मांग कर रहा है। केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार से पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की मांग कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व सत्यमेव जयते युवा सोच के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के साथ ही सभी आतंकवादी संगठनों को तबाह करने की मांग की है। शहर के प्रमुख चौराहों पर जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया और आल्हा चौक पर आतंकियों के आका का पुतला फूंक कर भारत माता के वीर सपूतों को नम आंखों से नमन कर कैंडल जला कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।

Home / Mahoba / पुलवामा हमले के बाद यहां कई संगठनों ने किया पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.