महोबा

SIT ने पूर्व विधायक सहित चार लोगों से की पूछताछ, चरखारी विधायक ने भी डीएम-एसपी के खिलाफ सौंपे सबूत

जिले में चर्चित विस्फोटक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का मामला दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है।

महोबाSep 18, 2020 / 08:45 pm

Neeraj Patel

SIT ने पूर्व विधायक सहित चार लोगों से की पूछताछ, चरखारी विधायक ने भी डीएम-एसपी के खिलाफ सौंपे सबूत

महोबा. जिले में चर्चित विस्फोटक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का मामला दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। सीएम योगी के निर्देश पर गठित हुई SIT टीम हत्याकांड से जुड़े हर एक पहलू पर जांच में जुटी हुई है। SIT टीम हत्याकांड की पूंछतांछ को लेकर कई संदिग्धों को बुलाकर घन्टों पूछताछ की है। वहीं चरखारी विधायक ने तत्कालीन डीएम व एसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए है।

महोबा पुलिस लाइन सभागार में विजय सिंह मीणा के नेतत्व में वाराणसी के IG शलभ माथुर,के अशोक त्रिपाठी ने पूर्व विधायक अरिमर्दन सिह के अलावा मृतक व्यापारी इन्द्रकांत के पार्टनर, बल्लू महाराज ओर पुरुषोत्तम से बारी बारी से पूछताछ जारी है । दरअसल SIT टीम को सीएम के आदेश के तहत 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करनी है । वही आज चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने पुलिस लाइन में SIT की टीम को डीएम के खिलाफ सबूत सौंपे हैं । विधायक ने कहा कि चाहे गेंहू खरीद हो या चकबंदी.. मैंने सभी मामलों में डीएम के खिलाफ SIT को सबूत सौंपे हैं और जल्द ही एसपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.