scriptनवीन गल्ला मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियाँ, दरोगा ने दिखाई सख्ती, तो व्यापारियों ने शिकायत कर कराया निलंबित | social distancing not maintained in Mahoba | Patrika News

नवीन गल्ला मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियाँ, दरोगा ने दिखाई सख्ती, तो व्यापारियों ने शिकायत कर कराया निलंबित

locationमहोबाPublished: Apr 29, 2020 09:46:17 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यूपी के महोबा स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना दरोगा को महंगा पड़ गया है।

Mahoba news

Mahoba news

महोबा. यूपी के महोबा स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में सोशल डिस्टेंस का पालन कराना दरोगा को महंगा पड़ गया है। गल्ला मंडी में हजारों किसानों और गल्ला व्यापारियों की एकत्र भीड़ पर बल प्रयोग करने के कारण एसपी ने दरोगा को निलबिंत कर दिया है।
महोबा शहर कोतवाली के नवीन गल्ला मंडी परिसर में शासन के कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए गए थे। लेकिन थोक व फुटकर गल्ला व्यापारियों द्वारा सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। गल्ला व्यापारियों और पल्लेदारों में कोई भी नियमों का पालन करता नहीं दिखा। व्यापारियों के कर्मचारी बिना दूरी बनाये एक दूसरे की जान से खिलवाड़ करते नजर आए। मंडी परिसर में किसानों, व्यापारियों और दैनिक मजदूरों की एकत्र भारी भीड़ जानलेवा बीमारी को दावत देती नजर आ रही है। इस दौरान मंडी में उमड़ी भीड़ पर हल्का बल प्रयोग करने के आरोप में एसपी मणिलाल पाटीदार ने गल्ला व्यापारियों के दबाब के चलते दरोगा अंबुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया। सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के बावजूद एसपी की कार्यवाही से अधीनस्थों में रोष व्याप्त है। दरोगा अम्बुज शर्मा का कसूर सिर्फ इतना है कि वह मंडी में सोशल डिस्टेंस को लेकर सख्ती बरत रहे थे। यह व्यपारियों को नगवार गुजरा और लामबंद होकर एसपी से मारपीट करने की शिकायत कर डाली। जिसपर एसपी ने दरोगा पर ही कार्यवाही कर दी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो