scriptलॉक डाउन में युवा जोड़े की हुई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान | wedding amid lockdown in mahoba | Patrika News

लॉक डाउन में युवा जोड़े की हुई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान

locationमहोबाPublished: Apr 26, 2020 10:13:22 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

देश में फैली वैश्विक महामारी को लेकर अब नव जोड़ा भी प्रधानमंत्री मोदी का साथ देने के लिए आगे आ रहे हैं।

Marriage

Marriage

महोबा. देश में फैली वैश्विक महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक नव जोड़े शादी की। रविवार को महोबा में प्राचीन मां बगराजन मंदिर में मध्यप्रदेश से आई दुल्हन ने यूपी के दूल्हे से परिवार के 10 सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। साथ ही शादी में खाने से लेकर डेकोरेशन में खर्ज होने वाले लाखों रुपए की बर्बादी होने से भी रोका। नव दंपति बने दूल्हे-दुल्हन की शादी की इलाके में जमकर चर्चा हो रही है।
महोबा जनपद के कुलपहाड़ स्थित मां बगराजन मंदिर में दूल्हा-दुल्हन परिवार के पांच-पांच सदस्यों संग आया। वर-वधू ने मंदिर में एक दूसरे को जय माला पहनाते, तुलसी की परिक्रमा करने के बाद सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सोशल डिस्टेंस की गाइडलाइन का ध्यान रखा। अपना समय व धन भी बचाया। नव दंपति ने सभी से शासन के नियमों का पालन करने की भी अपील की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो