महोबा

सपा की साइकिल यात्रा के दौरान दो गुट भिड़े, पूर्व विधायक को बेरहमी से पीटा

सपाइयों में खुलकर दिखी अंतरकलह।
 

महोबाSep 03, 2018 / 10:27 pm

Ashish Pandey

सपा की साइकिल यात्रा के दौरान दो गुट भिड़े, पूर्व विधायक को बेरहमी से पीटा

महोबा. जिले में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा विवादों में आ गयी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर चार दिवसीय साइकिल यात्रा के दौरान वर्चस्व की जंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। चरखारी के पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत और यादव गुट में दो पक्षों के बीच हो रही नारेबाजी को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते लाठी डंडों के बाद सपाइयों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी। इस घटना में पूर्व विधायक की यादव गुट ने बेरहमी से पिटाई कर कपड़े और चश्मा तोड़ दिया। मामले को बढ़ता देख पूर्व विधायक के गुर्गों ने हवाई फायरिंग शुरू दी। साइकिल यात्रा में भगदड़ मच गयी । इस मामले में यादव गुट के नीलू ,शीलू और साहब घायल हुए है। फिलहाल महोबा के सपाइयों ने आपसी अंतर कलह को एक बार फिर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने ला दिया है।
पूरा घटनाक्रम महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के धवार मोड़ की है। जहाँ समाजवादी पार्टी की चार दिवसीय साइकिल यात्रा पहुंची ही थी कि सपा के चरखारी से पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत अपने समर्थकों के साथ गाडिय़ों से आ गए और साइकिल यात्रा के आगे चार पहिया वाहनों को लगा दिया। इस मामले को कुछ ही देर बाद सपा का यादव अनिल यादव जि़ंदाबाद, अनिल सतौरा जिंदबाद के नारे लगाने लगे। यह बात कप्तान सिंह राजपूत गुट को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने अखिलेश यादव के नारे लगाए जाने की बात कही तो सपा के दोनों गुट आपस में भिड़ गए। कुछ ही देर में लाइसेंसी हथियारों से अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू हो गयी। बन्दूकों से हुई हवाई फायरिंग में भगदड़ के बीच सपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। बताया जाता है कि इस बीच सपा के पूर्व चरखारी विधायक कप्तान सिंह के साथ यादव गुट ने मारपीट भी की जिसके बाद सपा के दो धड़े नजर आये। महोबा में ये कोई पहला वाक्या नहीं है इससे पहले भी सपा की अंतरकलह खुल कर सामने आ चुकी है और अब की बार तो दो गुटों में हुई मारपीट चर्चा का विषय बनी है।
सपा के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद विपक्ष जमकर सपा की खिल्ली उड़ा रहा है। महोबा सदर के बीजेपी विधायक राकेश गोस्वामी कहते हैं कि सपा के दो गुटों की भिड़ंत उनके मूल चरित्र को दर्शाती है। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जब पुत्र ही पिता का सम्मान न करे उस दल में आपसी झगड़ा आश्चर्य की बता नहीं है। कुनबे को सम्भाल नहीं पा रहे और गठबंधन की बात करते है। सपा कोई राजनैतिक दल नहीं बल्कि एक गिरोह है। उन्होंने सपा के आपसी विवाद पर जमकर कटाक्ष किए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.