पीड़ित ने बताया की मुकदमे में धारा घटाने के नाम पर दस लाख रुपए की मांग की गई थी। जिसमें पचपन हजार रुपए उन्होंने हमसे ले लिया था। शेष रूपयों के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था।
एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आते दिखाई दिए। रोकने पर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिए सिर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो प्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर गेट से कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर जंगल में पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर फायरिंग किया।
लकड़ी तस्कर प्रतिबंधित साखू की लकड़ी पिकअप में लेकर जा रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद वन विभाग की टीम ने जब रोकने का इशारा किया तो बेखौफ तस्कर साखू लदी गाड़ी लिए तेजी से निकल गए। संयोग ठीक था की सतर्क वनकर्मी फौरन दौड़ कर किनारे चले गए नही तो एक बड़ी दुर्घटना हो गई होती।
सुसाइड नोट में 11वीं की छात्रा ने लिखा था कि मम्मी पापा मुझे माफ कर दीजिए, मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं हूं। मेरे प्रेमी अंकित ने मेरा शोषण किया और मुझसे शादी का वादा किया था लेकिन अब शादी कहीं और कर रहा है, इसलिए मैं अब मरने जा रही हूं।
एक छात्रा सोमवार को बल्लो गांव के पास बड़ी नहर में कूद गई। नहर की पटरी के पास छात्रा का बैग, दुपट्टा, आईकार्ड व एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए अपने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि वह एक साल तक उसके साथ रिलेशन में रह चुकी थी।
लड़की के घर वालो ने हत्या कर शव को भूसे में छुपा रखा था। दिन निकलने तक जब युवक अपने घर नही पहुंचा तब वे पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो थोड़ी ही देर में घटना परत दर परत खुलती गई। लड़की के घरवालों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से भूसे में रखा शव बरामद किया।
अस्थमा की शिकायत होने पर उसे पिछले 10 दिनों से जिला कारागार अस्पताल में भर्ती किया गया था, शनिवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर सुबह 10 बजे जेल से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के बाद चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
चंदन ने रकम देने से मना कर दिया, तो युवक आक्रोशित हो गए। सभी ने मिलकर वहीं अंडे की दुकान पर उससे नोकझोंक की। इसके बाद चंदन को साथ लेकर अहिरौली गांव में गंडक नदी किनारे केले के खेत में लेकर गए। यहां तीनों ने मिलकर चंदन की गला रेतकर हत्या कर दी।
सुबह NIA द्वारा घर का सर्च वारंट लेकर घर में छापेमारी की गई। वह डॉक्टर फैजल के दामाद की खोज करने पहुंची थी। जिसमें डॉक्टर फैजल के दामाद तल्हा खान को कोर्ट की नोटिस मिली हुई है। टीम ने युवक को तत्काल कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया और लैपटॉप सील करके अपने साथ ले गई।
जिलाधिकारी के पास शिकायते आ रही थीं की वहां भर्ती मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर बहला फुसलाकर कम खर्च में इलाज कराने का दबाव बनाते रहते हैं। एजेन्टों द्वारा उसे प्राइवेट पैथालोजी में जांच कराकर अच्छे ब्रान्ड की दवाएं कम पैसे में उपलब्ध कराने के लिए बहकाया जाता है।