रहस्यमय परिस्थितियों में एएनएम की मौत, आगरा जिले की रहने वाली है एएनएम खुशबू यादव
महाराजगंजPublished: Dec 02, 2021 07:57:30 pm
घुघली थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा सेंटर पर तैनात आगरा जिले की रहने वाली एएनएम की बीती रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए जांच में जुटी है।
महराजगंज. घुघली थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा सेंटर पर तैनात आगरा जिले की रहने वाली एएनएम की बीती रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए जांच में जुटी है। आगरा जिले के दुर्गानगर, कुबेरपुर निवासी खुशबू यादव ने 25 मार्च 2019 को घुघली सीएचसी पर बतौर एएनएम ज्वाइन किया था। वर्तमान में उनकी तैनाती रामपुर बल्डीहा सेंटर पर थी और वह वहीं सेंटर के एक कक्ष में रहती भी थीं।