scriptसोनौली बॉर्डर पर रोमानिया का एटीएम हैकर गिरफ्तार | ATM hacker Arrested from Sunauli Border in mahrajganj | Patrika News

सोनौली बॉर्डर पर रोमानिया का एटीएम हैकर गिरफ्तार

locationमहाराजगंजPublished: Aug 11, 2018 10:41:33 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

कोलकाता में एटीएम हैकिंग का केस दर्ज है

ATM Hacker

एटीएम हैकर

महराजगंज. भारत छोड़कर नेपाल के रास्ते रोमानिया भाग रहे एक एटीएम हैकर को सोनौली सीमा से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कोलकाता मे एटीएम हैकिंग का केस दर्ज है। रोमानियाई नागरिक को सोनौली बार्डर पर आब्रजन अधिकारियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बुधवार को आब्रजन अधिकारियों ने भारत से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को सोनौली बार्डर पर रोका और उससे पूछ ताछ किया तो उसने अपना नाम ओरेल वोइसू पुत्र घेओर घे निवासी द्रोबेटा दी सरिविस सेवेरीन स्ट्रीट लालेलोर नंबर 6 जोन मेहेडीनटी रोमानिया बताया। आव्रजन अधिकारियों ने उसकी पासपोर्ट और बीजा की जांच किया तो उसके विरुद्ध कोलकाता पुलिस ने आउटलुक नोटिस जारी कर रखा था. कोलकाता पार्क स्ट्रीट पुलिस ने एटीएम हैकिंग के मामले में क्राइम न० 94/18 120 बी, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी की धारा अंतर्गत 27 जुलाई 2018 को मुकदमा दर्ज किया है।
सरहद के सुरक्षा एजेसियो के पूछ ताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस संबंध में सीओ धर्मेंद्र कुमार यादव
क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी नागरिक रोमानिया का रहने वाला है जिसके विरुद्ध कोलकाता में एटीएम हैंकिंग का मुकदमे दर्ज हैं। कोलकाता पुलिस आ रही है उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा।
By-Yashoda Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो