महाराजगंज

बापूधाम एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते होते बची

Train accident

महाराजगंजDec 19, 2018 / 03:43 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

train

बापूधाम एक्सप्रेस मंगलवार को घुघली में दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। घुघली-कप्तानगंज रेलमार्ग के बीच कोटिया के पास बापूधाम एक्सप्रेस से एक नीलगाय कटने से करीब साढ़े तीन घंटा ट्रेन का आवागमन ठप रहा। दो स्टेशनों के बीच ट्रेन रुक जाने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।
गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड से बापूधाम होकर गुजरती है। मुजफ्फरनगर से खुशहालनगर, घुघली, गोरखपुर होते हुए मडुआडीह जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस के साथ मंगलवार को बड़ी वारदात होते होते बची। कप्तानगंज-घुघली के बीच कोटिया गांव के पास इस ट्रेन से एक नीलगाय कटकर फंस गई। नीलगाय के फंसने से ट्रेन को गार्ड ने किसी तरह कोटिया के पास रुकवाया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई।
घुघली के स्टेशन मास्टर अनुज श्रीवास्तव के अनुसार करीब आधा घंटा में रेलवे की रेस्क्यू टीम पहुंच गई। कप्तानगंज से एक दूसरा इंजन मंगाया गया। फिर यहां से ट्रेन आगे गोरखपुर के लिए रवाना की जा सकी।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.