scriptछात्रों के विवाद में मारपीट-पत्थरबाजी, काफी देर तक अराजकता की चपेट रहा कस्बा | Clash between Students two group, more than two injured | Patrika News

छात्रों के विवाद में मारपीट-पत्थरबाजी, काफी देर तक अराजकता की चपेट रहा कस्बा

locationमहाराजगंजPublished: Nov 24, 2019 02:22:54 am

विवाद में कई छात्र घायल हो गए

Clash in azamgarh

आजमगढ़ में झड़प

महराजगंज में मामूली विवाद के बाद छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। छात्रों के इस बवाल में काफी देर तक सड़क जाम रहा। इस विवाद में कई छात्र घायल हो गए। हालांकि, शिक्षकों के बीच-बचाव के बाद दोनों गुट शांत हुए तो माहौल किसी तरह नियंत्रित हो सका। मामला निचलौल के राष्ट्रीय इंटरमीडिएट काॅलेज का है।
Read this also: शाकाहारी खाना मंगाया, खाने लगे तो दाल में निकलने लगी हड्डियां

काॅलेज के घायल छात्र अमन वर्मा व नियाज अंसारी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि काॅलेज से छूटने के बाद वह लोग घर जा रहे थे। रास्ते में किसी पुराने विवाद को लेकर काॅलेज गेट के पास कुछ छात्र उन लोगों से भिड़ गए। वह लोग कहासुनी करने के बाद मारपीट करने लगे। जब उन लोगों ने प्रतिरोध किया तो मारपीट करने आए छात्रों ने उन लोगों को मारना शुरू कर दिया। घायल छात्रों ने बताया कि मारपीट करने पहुंचे छात्र अपने पिता व अन्य बाहरी लोगों के साथ आए थे।
उधर, पुलिस मेडिकल मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो