scriptदशहरा का पताका फहराने को लेकर देा समुदायों में जमकर चले ईंट पत्थर, महिला और बच्चों समेत दर्जन भर घायल | Communal Tension in Maharajganj for Religious Flag Hoisting | Patrika News

दशहरा का पताका फहराने को लेकर देा समुदायों में जमकर चले ईंट पत्थर, महिला और बच्चों समेत दर्जन भर घायल

locationमहाराजगंजPublished: Oct 08, 2018 03:20:39 pm

महराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र के बरगदवां टोला का मामला।

Communal Tension

साम्प्रदायिक तनाव

महराजगंज . जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पनियरा के टोला बरगदवां में रविवार को दशहरा का पताका बांधने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. इस मामले में दो समुदाय के लोगों के आमने सामने आ जाने से मामला सम्प्रदायिक रूप ले लिया. दोनों समुदाय के बीच जमकर चले लाठी डंडे में कई लोग घायल हो गए।
मामला ताजिया के चबूतरे के पास बिजली के पोल में पताका बांधने का था। इस पोल पर पहले से मुस्लिम समुदाय के लोग हरी झंडी टांगे हुए थे.इसी पोल पर रविवार को कुछ हिंदू युवक दशहरे के मद्देनजर दुर्गा पताका बांध रहे थे। अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने इसका विरोध किया तो तू तू मै मै के साथ दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगे। इस घटना में दर्जन भर से अधिक महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गए जिन में निम्न लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ दो लोगों को गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
गोबरी पुत्र भगवानदास 58 बर्ष, कमला देवी पत्नी महंगी 50 वर्ष, मदन राजभर पुत्र मंहगी राजभर 23 वर्ष, सुनील राय पुत्र मंहगी राजभर 18 वर्ष, दिलीप पुत्र राम नयन राजभर 25 वर्ष, बदरुद्दीन पुत्र मजीबुल्ला 25 वर्ष, शत्रुधन पुत्र छवि 20 वर्ष, महंगी पुत्र रामअवध 50, रामनयन पुत्र रामअवध 55 वर्ष तथा श्रवण पुत्र छवि 26 वर्ष, कदीरून निशा पत्नी शुक्रुउल्ला 55 वर्ष साकिरून निशा पत्नी सरफराज 30 वर्ष, अनवरी पत्नी मजबुल्ला 52 वर्ष, ताजरून निसा पुत्री सरफराज 12 वर्ष, मेहरून्निसा पत्नी मजीदुल्ला 70 वर्ष, हिसामुद्दी पुत्र शुकुरूल्ला 18 वर्ष, समीर खान पुत्र रियाजुद्दीन पांच वर्ष, मदीना खातुन पत्नी सलामुद्दीन 35 वर्ष घायल हो गए हैं। जिसमें श्रवण पुत्र छवि 26 वर्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष पनियरा मनीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रामपाल यादव, नायब तहसीलदार रामचन्द्र चौधरी, हिन्दू युवा वहिनी ज़िला संयोजक सतीश सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
By Yashoda Srivastava

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो