महाराजगंज

50 लाख की हीरोइन के साथ दो गिरफ्तार

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त जांच मे मिली सफलता

महाराजगंजSep 09, 2017 / 08:05 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज. शनिवार को दोपहर नेपाल सीमा के सोनौली बारडर पर सुरक्षा कमर्यियों की जांच में दो युवक हिरोइन की पुड़िया के साथ पकड़े गए।पकड़े गए हिरोइन की कीमत करीब 50 लाख ऑकी गई। नौतनवा थाना क्षेत्र के करमहवा गांव के पास पुलिस और एसएसबी के संयुक्त जांच में बरामद हिरोइन के पुड़ियों को बनारस पहुंचाने की बात सामने आई।तस्कर इसके लिए बनारस से आने जाने वाले किसी टूरिस्ट बस के चालक को सेट करने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर नेपाल सीमा के करमहवा गांव के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ गया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो दर्जन पुड़िया मे हिरोइन बरामद हुआ जो करीब190 ग्राम था। पकड़े गए दोनों व्यकित नौतनवा थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव का पाथर गुप्ता और दूसरा नीरज सिंह नरकटहा निवासी बताया गया है । पत्थर गुप्ता नौतनवा थाना क्षेत्र का 42 नंबर पर अपराधी भी है और कई बार जेल भी जा चुका है।पुलिस ने बताया कि पाथर गुप्ता पेशेवर तस्कर है जो खास तौर से चरस कोकीन और हेरोइन का तस्करी करता है।पाथर का नेटवर्क कानपुर दिल्ली और वाराणसी तक फैला हुआ है।
पहले भी सामने आते रहे हैं तस्करी के मामले

ये पहला मामला नहीं है जब सुरक्षाकर्मियों के हत्थे तस्कर चढ़े हैं। इसके पहले भी लगातार तस्करी का मामला सामना आता रहा है। सीमाई इलाके में नेपाल के रास्ते तस्करी पिछले कुछ महीनों से सक्रियता के साथ होती दिख रही है। महराजगंज के अलावा कुशीनगर और अन्य जिलों में भी सीमा से सटे इलाके में तस्करी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि सुरक्षाा को लेकर किसी तरह का समक्षौता नहीं किया जायेगा। इससे पूरी गंभीरता के साथ निपटा जायेगा। साथ ही उन्होने ये भी कहा कि सुरक्षा बलों की सक्रियता की ही नतीजा है कि हर महीने तस्करों के बड़े गिरोह का खुलासा किया जा रहा है। 
 

Home / Mahrajganj / 50 लाख की हीरोइन के साथ दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.