Video: बिजली कर्मचारी का दावा, घास खाकर 62 घंटे से कर रहा काम
महाराजगंजPublished: Mar 19, 2023 10:25:46 am
महाराजगंज के बैकुंठपुर पावर हाउस से बिजली कर्मी मिथिलेस ने घास खाने का वीडियो वायरल किया है। बिजली कर्मी का दावा है कि उससे पुलिस निगरानी में 62 घंटे से ड्यूटी कराई जा रही है।
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते यूपी में हाहाकार मचा है। इस बीच महाराजगंज में संविदा पर एसएसओ यानी सब स्टेशन ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल किया है। इसमें बता रहा है कि 62 घंटे से पुलिस की निगरानी में ड्यूटी कराई जा रही है। कैमरे के सामने घास खाते हुए कह रहा है कि उसे नाश्ता-खाना कुछ नहीं दिया जा रहा है। घास खाकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।