scriptElectric worker claims amid strike, working by eating grass | Video: बिजली कर्मचारी का दावा, घास खाकर 62 घंटे से कर रहा काम | Patrika News

Video: बिजली कर्मचारी का दावा, घास खाकर 62 घंटे से कर रहा काम

locationमहाराजगंजPublished: Mar 19, 2023 10:25:46 am

Submitted by:

Aman Pandey

महाराजगंज के बैकुंठपुर पावर हाउस से बिजली कर्मी मिथिलेस ने घास खाने का वीडियो वायरल किया है। बिजली कर्मी का दावा है कि उससे पुलिस निगरानी में 62 घंटे से ड्यूटी कराई जा रही है।

up_bikli.jpg
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते यूपी में हाहाकार मचा है। इस बीच महाराजगंज में संविदा पर एसएसओ यानी सब स्टेशन ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल किया है। इसमें बता रहा है क‌ि 62 घंटे से पुलिस की निगरानी में ड्यूटी कराई जा रही है। कैमरे के सामने घास खाते हुए कह रहा है कि उसे नाश्‍ता-खाना कुछ नहीं दिया जा रहा है। घास खाकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.