महराजगंज में खाकी हुई फिर दागदार, गिरफ्तारी न करने के एवज में दारोगा ने मांगे 10 लाख
महाराजगंजPublished: Sep 30, 2023 10:52:11 pm
पीड़ित ने बताया की मुकदमे में धारा घटाने के नाम पर दस लाख रुपए की मांग की गई थी। जिसमें पचपन हजार रुपए उन्होंने हमसे ले लिया था। शेष रूपयों के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था।
Mahrajganj news: जिले में एक बार फिर दारोगा के कारण खाकी दागदार हुई है। यह मामला नौतनवां थानाक्षेत्र का है, यहां दो पक्षों में हुई मारपीट के मुकदमे में विवेचक धन के एवज में धारा कम करने की बात बोल रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही SP महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिए हैं।