scriptInspector asked for Rs 10 lakh for not arresting up news | महराजगंज में खाकी हुई फिर दागदार, गिरफ्तारी न करने के एवज में दारोगा ने मांगे 10 लाख | Patrika News

महराजगंज में खाकी हुई फिर दागदार, गिरफ्तारी न करने के एवज में दारोगा ने मांगे 10 लाख

locationमहाराजगंजPublished: Sep 30, 2023 10:52:11 pm

Submitted by:

anoop shukla

पीड़ित ने बताया की मुकदमे में धारा घटाने के नाम पर दस लाख रुपए की मांग की गई थी। जिसमें पचपन हजार रुपए उन्होंने हमसे ले लिया था। शेष रूपयों के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था।

Inspector asked for Rs 10 lakh for not arresting up news
Mahrajganj news: जिले में एक बार फिर दारोगा के कारण खाकी दागदार हुई है। यह मामला नौतनवां थानाक्षेत्र का है, यहां दो पक्षों में हुई मारपीट के मुकदमे में विवेचक धन के एवज में धारा कम करने की बात बोल रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही SP महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ ने संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.