scriptयूपी के इस गांव में भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया कृष्ण जन्माष्टमी का डोल जुलूस, जानिये क्या है मामला | Krishna Janmashtami Dol procession in tight security in Semra Village | Patrika News

यूपी के इस गांव में भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया कृष्ण जन्माष्टमी का डोल जुलूस, जानिये क्या है मामला

locationमहाराजगंजPublished: Sep 03, 2018 08:35:04 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के मौके पर हर साल निकाला जाता है डोल जुलूस

Krishna Janmashtami Dol procession

कृष्ण जन्माष्टमी का डोल जुलूस

महाराजगंज. जिले के चौक बाजार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के मौके पर डोल जुलूस यात्रा की सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल की तैनाती रही । किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन डोल जुलूस यात्रा पर पैनी नजर गड़ाए हुए था। सोमवार को डोल जुलूस के सकुशल संपन्न होने के बाद प्रशासन ने चैन की सांस ली, सेमरा गांव का डोल जुलूस पिछले तीन साल से प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।
चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के मौके पर डोल जुलूस निकाला जाता है। तीन वर्ष पहले गांव के एक मस्जिद के सामने से जलूस के गुजरने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे और मामला ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। इसे संभालने मे प्रशासन को खासा मशक्कत करनी पड़ी थी। तभी से यह गांव जन्माष्टमी के अवसर पर संवेदनशील के रूप मे चिन्हित है। हर साल जुलूस के लिए भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ता है।
इस वर्ष भी प्रशासन को सुरक्षा के लिए वैसी व्यवस्था करनी पड़ी। रैपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल की तैनाती मे डोल जुलूस कार्यक्रम संपन्न कराया गया। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह खुद डोल जुलूस पर नजर रखे हुए थे और पलपल की खबर लेते रहे।
प्रशासन ने क्षेत्र में आरएएफ के अलावा तीन थानों की पुलिस रविवार से ही तैनात कर रखा था। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय भी डोल जलूस को लेकर एसपी से लगातार जुड़े हुए थे। सोमवार को कड़ी सुरक्षा निगरानी में भगवान श्री कृष्ण का डोल गांव में घुमाया गया। इस मौके पर एसएसपी भी मौजूद रहे। यात्रा के रूट मे पड़ने वाली मस्जिद के सामने से डोल जुलूस को कड़ी सुरक्षा के साथ निकाला गया।
BY- YASHODA SRIVASTAVA

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो