हादसा सोमवार की देर शाम महाराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के करहिया पुल के पास हुआ।जानकारी के मुताबिक एक बारात फरेंदा थानान्तर्गत लीला छापर गांव से कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव जा रही थी। बारातियों को ले जा रही एक कार अभी जैसे ही करहिया पुल के नजदीक पहुंचा तभी महाराजगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। एक्सिडेंट कितना भीषण था इसका अंदाजा क्षतिग्रस्त कार देखकर ही लगाया जा सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में से शवों को निकालने में काफी परेशनी पेश आई। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला जा सका।
मौके पर चार लोगों की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल चार बारातियों को तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एडिशनल एसपी ने मीडिया से कहा है कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और चारों शवों की शिनाख्त हो गई है।