महराजगंज में वनकर्मियों पर पिकअप चढ़ाने वाले वन तस्करों से एनकाउंटर, एक घायल
महाराजगंजPublished: Sep 29, 2023 04:00:25 pm
एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आते दिखाई दिए। रोकने पर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिए सिर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो प्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर गेट से कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर जंगल में पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर फायरिंग किया।


महराजगंज में वनकर्मियों पर पिकअप चढ़ाने वाले वन तस्करों से एनकाउंटर, एक घायल
Mahrajganj news : जिले में भोर ही आज पुलिस और वन तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान दो वन तस्कर गिरफ्तार जिसमे एक गोली लगने से घायल है। ये दोनो वही हैं जो फरेंदा क्षेत्र में वनकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने की कोशिश किए थे।