scriptmahrajganj news, encounter with wood smuggler | महराजगंज में वनकर्मियों पर पिकअप चढ़ाने वाले वन तस्करों से एनकाउंटर, एक घायल | Patrika News

महराजगंज में वनकर्मियों पर पिकअप चढ़ाने वाले वन तस्करों से एनकाउंटर, एक घायल

locationमहाराजगंजPublished: Sep 29, 2023 04:00:25 pm

Submitted by:

anoop shukla

एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आते दिखाई दिए। रोकने पर पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिए सिर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो प्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर गेट से कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर जंगल में पैदल ही भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर फायरिंग किया।

mahrajganj news
महराजगंज में वनकर्मियों पर पिकअप चढ़ाने वाले वन तस्करों से एनकाउंटर, एक घायल
Mahrajganj news : जिले में भोर ही आज पुलिस और वन तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान दो वन तस्कर गिरफ्तार जिसमे एक गोली लगने से घायल है। ये दोनो वही हैं जो फरेंदा क्षेत्र में वनकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने की कोशिश किए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.