महराजगंज में बाल बाल बचे वनकर्मी, लकड़ी तस्करों द्वारा पिकअप चढ़ाने की कोशिश
महाराजगंजPublished: Sep 28, 2023 10:59:20 am
लकड़ी तस्कर प्रतिबंधित साखू की लकड़ी पिकअप में लेकर जा रहे थे। ड्यूटी पर मौजूद वन विभाग की टीम ने जब रोकने का इशारा किया तो बेखौफ तस्कर साखू लदी गाड़ी लिए तेजी से निकल गए। संयोग ठीक था की सतर्क वनकर्मी फौरन दौड़ कर किनारे चले गए नही तो एक बड़ी दुर्घटना हो गई होती।


महराजगंज में बाल बाल बचे वनकर्मी, लकड़ी तस्करों द्वारा पिकअप चढ़ाने की कोशिश
Mahrajganj news: जिले से एक बड़ी खबर सुनने में आ रही है , बुधवार की शाम यहां फरेंदा थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं ने वनकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर जान लेने की कोशिश की है। मामला सोहगीबरवा वन क्षेत्र का है।